
तुर्की में आफ्टरशॉक बने तबाही की वजह! भूकंप के 48 घंटे बाद तक 134 बार कांपी धरती
तुर्की में आफ्टरशॉक बने तबाही की वजह! भूकंप के 48 घंटे बाद तक 134 बार कांपी धरती
तुर्की और सीरिया बीते दिनों ऐसे भूकंप के झटकों के गवाह बने, जो रह-रहकर लोगों को दहलाते रहे. भूकंप से अब तक 23000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें अकेले तुर्की में 19,000 से ज्यादा लोग हैं. हसंते-खेलते परिवार मातम में डूबे हुए हैं. आकाश को छूती चमकदार इमारतें, कब्रों में तब्दील हो गई हैं. इस जलजले ने तुर्की में दो दशक पहले आए उस भयावह भूकंप के जख्मों को हरा कर दिया है, जो यहां के लोगों के लिए नासूर बन गए थे. दरअसल अगस्त 1999 में रिक्टर स्केल पर 7.6 तीव्रता के भूकंप ने 17500 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था.